लाॅकडाउन: इंसान क्या जानवर तक का है इस IAS को ध्यान

सुल्तानपुर. डीएम सी. इंदुमति ने कलेक्ट्रेट मे सामाजिक संगठनों के साथ बैठक किया। उन्होंने कहा लाॅकडाउन आप सब सहयोग के रूप में ड्राई राशन दें ज्यादा अच्छा होगा। अहम बात ये कि डीएम ने कहा कि आप सब यह भी समाज में बतायें कि कुत्तों को भी लोग खाना खिलायें।
डीएम ने अपील की कि उन्होंने बताया कि खाद्यान्न आपूर्ति का नोडल अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी को बनाया गया है, जिनका नंबर 9415183099 है। जिस पर आप सब सम्पर्क कर सम्बन्धित क्षेत्र में खाद्यान्न आपूर्ति कर सहयोग प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शेल्टर होम के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर कम्युनिटी किचन सेन्टर चलाये जा रहे हैं, जिसमें ताजा खाना जरूरतमंद लोगों दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्धन एवं गरीब बस्तियों में जाकर सहयोग करें, तो नेक कार्य होगा। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के लिये भूसा, चारा की व्यवस्था कराया गया है। इस क्रम मे एसडीएम सदर रामजी लाल ने धर्मगुरूओं से अपील की कि मेन रोड के अलावा गलियों में युवा वर्ग घूमते रहते हैं। उन्हें आप लोग समझायें और लाॅक डाउन का अक्षरशः पालन कराने में सहयोग करें।.