बैंक के सामने शादी वाला टेंट, ये है वजह 

सुल्तानपुर. सरकार सोशल डिस्टेंसिंग को हर दिन अमल मे लाने के लिए निर्देश दे रही। सख्ती भी कर रही और हिदायत भी दे रही। लेकिन पब्लिक से लेकर हर कोई इसे फालो करने के लिए तैयार नही। हालांकि इसमे फायदा हर एक आदमी का है। लेकिन इस बीच यहां जयसिंहपुर के एक बैंक से सामने आई तस्वीर ने सोशल डिस्टेंसिंग रूल को पूरी तरह से फालो किया है। सरकारी पैसे लोगों को देने के लिए बैंक के अधिकारियों ने टेंट का इस्तेमाल किया।

आपको बता दें कि सरकार ने विभिन्न योजनाओं जनधन, मनरेगा, निराश्रित लोगों के जीवन-यापन के लिए उनके खातों में सहायता राशि भेजी तो बैंकों में भीड़ उमड़ने शुरू हो गई। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का खतरा बढ़ गया। लाकडाउन को सफल बनाने के लिए जयसिंहपुर कस्बा स्थित केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा एक बेहतरीन पहल की गई है। शाखा प्रबंधक आदित्य प्रताप सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन रखने के लिए शुक्रवार को बैंक के बाहर टेंट लगवा कर जहां लोगों को धूप से बचाया। वही 1 मीटर की शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए उन्हें बारी-बारी से अंदर बुलवाया। शाखा प्रबंधक द्वारा किए गए इस पहल की बैंक पैसा निकालने पहुंचे राम बरन महाविद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार सिंह, वैभव सिंह, अवधेश सिंह समेत अन्य लोगों ने सराहना की है।