सपा विधायक बोले: Lockdown में DM-SP कर रहे मेहनत, पुलिस RSS कार्यकर्ता बन लोगों को रही पीट 


सुल्तानपुर. कोरोना वायरस के दौरान चल रहे लाकडाउन मे जिले की डीएम और एसपी की सपा विधायक अबरार अहमद ने जमकर तारीफ की है। वही विधायक ने जिले की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मीडिया से बात करते हुए इसौली से सपा विधायक अबरार अहमद ने कहा कि डीएम-एसपी तो मेहनत कर रहे हैं। अपनी जिम्मेदारियों को निभाह रहे हैं लेकिन पुलिस वाले आरएसएस कार्यकर्ता का रुप ले लिए हैं और लोगों को पीट-पाट रहे हैं।
सुल्तानपुर मे जनता परेशान है, गरीबो को राशन नही पहुंच रहा खाली घोषणाएं हो रही हैं। अस्पतालों मे किसी को न कोई दवा मिल रही न कोई टेस्ट हो रहा बस कोरोना-कोरोना चिल्ला रहे हैं। अस्पताल से लेकर आम आदमी तक मास्क नही मिल रहा है।