Lockdown: सांसद की मिली मदद, मुंबई से घर पहुंचे 40 यात्री 

सुल्तानपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर सांसद ने कोरोना वायरस के बचाव के मद्देनजर चल रहे लाकडाउन मे एक साथ 40 लोगों की मदद की है। उन्होंने मुम्बई के विभिन्न क्षेत्रों में फंसे गरीब तबके के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने मे मदद की। सभी चालीस लोग सुल्तानपुर और अमेठी जिले के निवासी हैं।
सांसद मेनका गांधी की मदद से घर पहुंचे बल्दीराय निवासी मंसूर अली नाम के व्यक्ति ने बताया कि दिनचर्या के खाने पीने का अभाव हुआ तो सभी ने अपने करीबी परिचितों से सहयोग मांगा। किन्तु सबने महज आश्वासन ही दिया लेकिन सहयोग नही मिला। थक हारकर जब हमने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सुलतानपुर मेनका संजय गांधी के आफिस फोन किया तो हमारी बात सांसद के ओएसडी आनन्द लाल चौधरी से हुई। मजदूरों की पीड़ा को समझते हुए चौधरी ने सारी बातें सांसद को बताई तथा जरूरतमन्दो के सहयोग मे जुट गए। उच्चाधिकारियों से बात कर सभी को सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। सांसद और ओएसडी के सहयोग से अभिभूत होकर सुलतानपुर व अमेठी पहुंचे गरीब-मजदूरों ने दोनो का आभार जताया है।