coronavirus: तब्लीगी जमात से जुड़े सूडानी मेम्बर्स यहां भी मिले, Police ने किया क्वॉरेंटाइन

सुलतानपुर. दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज में 24 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब यहां आने वाले उन हजारों लोगों की तलाश और उन्हें आइसोलेट करने की मुहिम शुरू हो चुकी है, जो इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। इस बीच तब्लीगी जमात से जुड़े देश भर मे मौजूद लोगों को क्वॉरेंटाइन कराने की मुहिम चलाई गई। जिसमे सुल्तानपुर मे भी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही किया है। आपको बता दें कि एक सप्ताह तक मस्जिद समेत अन्य स्थलों पर घूमते रहे सूडान से आया विदेशी प्रतिनिधिमंडल को लेकर प्रशासन उस वक़्त सतर्क हो गया जब दिल्ली के निजामुद्दीन मे कोरोना के पाजिटिव मरीज सामने आए। दरअस्ल यहां 10 सदस्य विदेशी नागरिक, तीन अनुवादक व दो सहयोगी नागरिकों के दल को सूचना के बाद जामिया इस्लामिया कालेज में क्वॉरेंटाइन किया गया और आनन-फानन में क्वॉरेंटाइन नोटिस चस्पा हुई। बताया जा रहा है कि इससे पहले तब्लीगी जमात के सभी सदस्य शहर के बेलाल मस्जिद मे रह रहे थे। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सूडान से आए विदेशी प्रतिनिधिमंडल मे 10 सदस्य विदेशी नागरिक, तीन अनुवादक व दो सहयोगी नागरिकों के दल को सूचना के बाद जामिया इस्लामिया कालेज में क्वॉरेंटाइन किया गया है। पुलिस के अनुसार ये लोग 15 फरवरी को यहां आये थे, एक महीने गुजर चुका है। डाक्टरो की टीम द्वारा सभी का मेडिकल परीक्षण किया गया किसी तरह के कोई लक्षण नही पाये गये हैं। डाक्टरो व पुलिस टीम द्वारा इन पर नजर रखी जा रही है।