युवाओ की पहल: कई लोगों की बुझाई पेट की आग, 5 घरों मे पहुंचाया एक महीने का राशन 

सुल्तानपुर. कोरोना वायरस को लेकर देश, प्रदेश और जिले मे लाक डाउन है। सरकार गरीबो के लिए चिंतित है और हर संभव मदद के लिए प्रयास रत है। इस बीच जिले मे चंद युवाओ की एक टोली ने गरीबो की मदद के लिए कदम उठाकर नेक पहल की है।
शहर के अलग-अलग मोहल्ले के निवासी चंद युवाओ के दिलो मे लोगों की मदद करने का जज्बा उमड़ आया। सोशल मीडिया और मोबाइल पर सभी ने एक दूसरे से संपर्क साधा। फिर सभी ने एक साथ मदद के लिए कदम बढ़ा दिए। इस क्रम मे आज जरुरतमंद लोगो के घरों तक राशन की व्यवस्था एवं अस्पतालों में भर्ती मरीजों को खाने की व्यवस्था कर रही है। शहर के नबीपुर निवासी अफसर मिर्जा ने बताया कि फैज अहमद, आशीष, रुस्तम आदि के साथ मिलकर आठ लोगो को खाना और पांच परिवार को एक महीने का राशन उपलब्ध कराया गया। अफसर ने बताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर शहर के बहादुरपुर में 2 परिवार, केइनआई कस्बे मे 2 परिवार
और कृष्णा नगर मे एक परिवार को 1 महीने का राशन दिया गया है। इसके अलावा साथियों के साथ मिलकर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को भी पानी की बोतल दिया गया।.