जरा गौर से देखें: ये UP पुलिस है, इस बड़े कारण से ऊपर की ड्रेस है चेंज

सुलतानपुर. शायद ये पहला मौका है जब यूपी पुलिस की खाकी वर्दी के ऊपर सेफ्टी किट है। कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते चुनिंदा पुलिस कर्मियों को ये किट पहना कर फील्ड मे उतारा गया है।

एसपी सुल्तानपुर शिवहरि मीणा ने बताया कि नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए 5 कोरोना फाइटर पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जो चिकित्सको की सुरक्षा करेंगी व चिकित्सक के साथ सर्किल मुख्यालय पर मौजूद रह कर जिले के सभी सीओ के निर्देशन में कार्य करेंगी।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश भर मे हुए लाक डाउन मे जिले की पुलिस ने लाक डाउन उल्लंघन मे एक दिन के अंदर 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।ला किया है। ये सभी लोग अनावश्यक रूप से घूम रहे थे। पुलिस ने 15 वाहन सीज करते हुए 27 हजार का चालान भी काटा है।