खतरों मे भी कर रहे ड्यूटी, ऐसे जांबाज हैं यूपी पुलिस के ये दरोगा 

सुल्तानपुर. सही कहा गया है जब टीम का कैप्टन अच्छा हो तो टीम का वर्क खुद ब खु़द दिखने लगता है। जिले के कप्तान शिवहरि मीणा ऐसे ही पुलिस कप्तान हैं, जिनकी तत्परता मे पुलिसिंग की मिसाल क़ायम हो रही है।

कोरोना वायरस को लेकर सरकार की ओर से एलर्ट है। देश भर मे महामारी से निपटने के लिए लाकडाउन घोषित है। सरकार ने पुलिस कर्मियों की छुट्टियां कैंसल कर ड्यूटी पर मुस्तैद रहने को कहा है। स्वयं जिले मे पुलिस कप्तान शिवहरि मीणा सड़कों पर मुस्तैद रहे। तो शहर से लेकर ग्रामीण अंचल मे खाकी पहने दरोगा और सिपाही।
वही जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बिरसिंहपुर चौकी पर तैनात एसआई मोहम्मद अकरम खान ने तो लाकडाउन के पहले दिन कमाल कर दिया। दिन भर बॉर्डर पर ड्यूटी करने के बाद रात को उन्होंने बिरसिंहपुर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की। उन्होंने लोगों को कोरोना जैसी भयावह बीमारी से सचेत किया। दूसरे जिले से आ रहे कार सवार को संतुष्ट न होने पर एहतियात के तौर पर वापस लौटा दिया। सभी चालकों को मास्क लगाकर गाड़ी चलाने के निर्देश दिए।