कोरोना वायरस: लाक डाउन मे एक महीने की सैलरी देकर लोगों की मदद करेगा ये युवक 

सुल्तानपुर. कोरोना वायरस को लेकर देश भर मे लाक डाउन है। लोग अपने-अपने घरो मे दुबके हैं। इस बीच मजदूर, रिक्शा चालक और मरीजो के तीमारदारों के यहां खाने पीने मे परेशानिया हैं। सरकार ने कदम उठाए हैं तो आम आदमी भी मदद के लिए आगे आ गया है। अफसर मिर्जा उन्ही मददगारो मे एक हैं।

शहर के नबीपुर निवासी अफसर मिर्ज़ा तिरूपति बजाज बाइक्स एजेंसी मे काम करते हैं। लोगों की मदद के लिए सबसे पहले उनके हाथ आगे आए हैं। उन्हे एजेंसी से महीने मे 16 हजार रूपए मिलते हैं। अफसर ने बताया कि देश हित मे वो इस माह का वेतन दान कर रहे हैं। उन्होंने लोगो से अपील किया कि सरकार एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। घरों में रह कर ही कोरोना जैसी महामारी से लड़ सकते है।
उन्होंने बताया कि कल प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद जरूरतमंद रिक्शा चालक, एवं दिहाड़ी मजदूरी करने वालो को राशन की कोई तकलीफ न हो इसलिए तब से सोशल मीडिया के माध्यम से हम और हमारे साथी अपने नंबर लोगो तक पहुंचा रहे हैं। जिससे मुसीबत के समय पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से उनकी मदद हो सके।
आज हमारे साथी प्रशान्त तिवारी ने जरूरतमंदो को बांटने के लिए राशन का इंतज़ाम किया है। अस्पताल में भर्ती मरीज एवं उनके रिश्तेदारों के लिए खाना बना कर पहुंचाया गया है। शहर के जीवन ज्योति अस्पताल में बेलसोना निवासी मरीज के लिए फ़ैज़ अहमद ने अपने घर से खाना बना कर पहुंचाया है। इन लोगो ने सभी से अपील की है कि अपने घरों में रोटी सब्जी ज्यादा बना ले ताकि बिना समय बर्बाद किये लोगो को खाना उपलब्ध करा दिया जाए।