लाक डाउन: यूपी पुलिस की बेहतरीन तस्वीर, दरोगा ने हाथ जोड़कर कहा रखे अपने आपको सुरक्षित


सुल्तानपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए यूपी मे पुलिस का जहां बर्बरता वाली कई तस्वीरें आई, उसने यूपी पुलिस को शर्मसार किया। लेकिन यहां बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज मो. अकरम खान ने सभी को चौका दिया। बार्डर पर ड्यूटी के दौरान जो कोई गुजरा दरोगा ने उसके आगे हाथ जोड़ा, कहा अपने आपको सुरक्षित रखे।

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान और यूपी के सीएम द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए मंगलवार रात से प्रदेश के सभी जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसके चलते शहर की सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज मो. अकरम खान ने अंबेडकरनगर-सुलतानपुर के बॉर्डर पर हालापुर के पास बनाये गए बैरियर के पास सघन चेकिंग अभियान चलाकर बाहर के व्यक्तियों को अंदर जिले में प्रवेश से रोका। इस दौरान चेकिंग अभियान में लगी पुलिस टीम ने लोगों के आईडी कार्ड को चेक करने के बाद जिले से संबंधित नागरिकों को प्रवेश दिया। ड्यूटी पर तैनात मो. अकरम खान ने लोगों को लॉक डाउन में बाहर न निकलने की सलाह के साथ दी। मास्क लगाने और सेनेटाइजर व साबुन से हाथ धोने की सलाह दी। बाहर से आ रहे कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से प्रवेश करने की प्रार्थना भी की लेकिन पुलिस ने एहतियातन किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया।