हर्ष और उल्लास का साथ मनाया गया 77वा गणतंत्र दिवस

आज दिनांक 26.01.2026 को 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर लॉ कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ। इस दीप प्रज्वलन समारोह में संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश सिंघल जी, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी, सचिव श्री विपिन बंसल जी, कोषाध्यक्ष श्री जयप्रकाश गर्ग जी, श्री अशोक कुमार मित्तल जी, अध्यक्ष श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय, शिक्षण समिति डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल जी, श्री अनिल कुमार मित्तल जी, प्रबंधक सुरजभान सरस्वती विद्या मंदिर तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 बिनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

तत्पश्चातए अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश सिंघल जी एवं उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी ने अपने कर कमलों से ध्वजारोहण कर देशभक्ति की गौरवशाली भावना को समर्पित किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महाविद्यालय के छात्र.छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक मार्मिक नाटक की प्रस्तुति दी। इसके अलावा देशभक्ति से ओत.प्रोत भाषणों और कविता पाठ ने सभागार को राष्ट्रीय भावना से सराबोर कर दियाए जिससे वातावरण में उत्साह और देशप्रेम की लहर दौड़ गई।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के उन 67 मेधावी छात्र.छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न शैक्षणिक एवं सह.शैक्षणिक गतिविधियों में अपना तथा महाविद्यालय का नाम रोशन किया था। उन्हें प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई।

प्राचार्य डॉ0 बिनोद कुमार सिंह ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें संविधान निर्माताओं के दूरदर्शी विजन और अटूट संकल्प की याद दिलाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे संविधान में निहित मूल्यों न्याय, स्वतंत्रताए समानता और बंधुत्व को अपने जीवन में आत्मसात करें और एक जिम्मेदार नागरिक एवं कुशल विधिवेत्ता बनकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

संस्थान के सचिव श्री विपिन बंसल जी ने अपने भाषण में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारी एकताए अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में संस्थान के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य केवल कानून की डिग्री देना ही नहींए बल्कि चरित्रवानए मूल्यनिष्ठ और समाज सेवा के प्रति समर्पित पेशेवर तैयार करना है। उन्होंने सभी शिक्षकोंए छात्र.छात्राओं और कर्मचारियों को इस पावन दिवस की बधाई दी।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सफलता में संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री उत्तम वीर सिंह जी श्री सोहेल आलम जी श्रीमती रश्मि राघव जी डाॅ0 अरविन्द कुमार, श्रीमती डॉ0 बालारानी जी काजल जी और लक्ष्मी जी के विशेष सहयोग को रेखांकित किया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम का सुचारु और सफल संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री प्रमोद कुमार एवं श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा किया गया।