जिलाधिकारी ने गेहॅूं क्रय केन्द्र प्रभारियों को ई-पॉप मशीन के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर दिये निर्देश

JAGNESH SOLANKI(BEREAU CHIEF)_ई-पॉप मशीन के संबंध में समस्त केन्द्र प्रभारियों को मशीन चलाने को दक्ष किया जाए
गेहूँ क्रय केंद्र के संबंध में मंडी गेट पर फ्लैक्स/पोस्टर चस्पा किया जाए
किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण कर जारी टोकन नम्बर के अनुसार निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेंहू क्रय किया जाए
यदि टोकन नम्बर के दिन किसान नहीं आता, अगले दिन गेंहू लेकर आता है या बिना टोकन के आता हैं तो गेंहू क्रय किया जाए एवं किसान के गेहूं को वापस न किया जाए

बुलन्दशहर। जनपद में संचालित गेहूँ क्रय केन्द्रों के प्रभारियों को ई-पॉप मशीन के सम्बंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए निर्देशित किया कि ई-पॉप मशीन के सम्बंध में समस्त केंद्र प्रभारियों को मशीन चलाने में दक्ष किया जाए। उन्होंने केंद्र प्रभारियों से केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं, बोरो की उपलब्धता, गेंहू उठान आदि के संबंध में जानकारी हासिल करते आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मंडी में संचालित गेहूँ क्रय केंद्र के संबंध में मंडी के गेट पर फ्लैक्स/पोस्टर चस्पा किया जाए ,जिससे किसानों को क्रय केंद्र के संबंध में जानकारी हो सके। किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत जारी टोकन नम्बर के अनुसार शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेंहू क्रय किया जाए। यदि किसी दशा में टोकन नम्बर के दिवस किसान नहीं आता हैं और अगले दिवस गेंहू लेकर आ रहा है या बिना टोकन नम्बर के आता हैं तो भी नियमानुसार गेंहू क्रय किया जाए। किसी भी दशा में किसान के गेहूं का वापस नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के दृष्टिगत क्रय केंद्र पर कोविड नियमों का अक्षरशः पालन कराते हुए मास्क, हैण्ड सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था, कोविड से बचाव के उपायों के संबंध में फ्लैक्स लगाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही 45वर्ष से अधिक आयु के समस्त कर्मचारियों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर शत प्रतिशत वैक्सीन लगवाई जाए। क्रय केंद्र पर 45वर्ष से अधिक आयु के किसानों के गेहूं लेकर आने पर उन्हें भी कोविड वैक्सीन लगवाए जाने के लिए प्रेरित किया जाए। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ, एआर कॉपरेटिव उपस्थित रहे।