जम्मू मंडल के छन्न अरोरीयां गुडस शेड में पहली बार अदानी के ACC व अम्बुजा सीमेंट रैक का आगमन! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल,,,,,,,,........

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए, छन्न अरोरीयां (Chhann Arorian) गुड्स शेड में अदानी कम्पनी के 12 BCN का सीमेंट रैक पहली बार दिनांक 23 जनवरी को पहुचा, जिसमें 8 वैगन ACC सिमेन्ट तथा 4 वैगन अम्बुजा सीमेंट के थे । इस 12 BCN सीमेंट रैक में लगभग 790 टन वजन था। इससे पहले छन्न अरोरीयां गुडस में अल्ट्राटेक कम्पनी के सीमेंट के रैक लगातार आ रहे थे। एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि के तहत, जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल के नेतृत्व व अन्य सीमेंट कंपनियों के साथ समन्वय बनाते हुए, यह संभव हो पाया है।

यह कदम क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स और बुनियादी ढांचे के विकास में एक नए युग की शुरुआत का संकेत है

और लॉजिस्टिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है ।

इसकी मुख्य विशेषताओं की बात करें तो, यह रेल के माध्यम से सीमेंट परिवहन से सड़क परिवहन के मुकाबले तेज और सुरक्षित आपूर्ति है।

रेल मार्ग द्वारा भारी मात्रा में सीमेंट की उपलब्धता से जम्मू और आस-पास के क्षेत्रों में चल रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (सड़क, पुल, घर) में तेजी आएगी।

इस अवसर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल ने कहा है," कि जम्मू मंडल में लाजिस्टिक्स व माल ढुलाई के नेटवर्क को दिन प्रतिदिन मजबूत किया जा रहा हैं। छन्न अरोरीयां गुडस शेड में इससे पहले अल्ट्राटेक सीमेंट के ज्यादातर रैक आते थे, जिसके अंतर्गत अन्य सीमेंट कंपनियों के साथ लगातार संपर्क बनाने का परिणाम है, जिसके परिणामस्वरूप ACC व अम्बुजा सीमेंट के रैक छन्न अरोरीयां गुडस शेड आ रहे हैं, आगे भी अन्य सीमेंट कंपनियों से लगातार समन्वय स्थापित किए जा रहे हैं।

अब रेलवे अपने हर संभव प्रयास के माध्यम से आपूर्ति शुरू होने के साथ, पूरे क्षेत्र को बेहतर सेवा देने के लिए तैयार हैं।

राघवेंद्र सिंह जनसम्पर्क निरीक्षक जम्मू मंडल