जम्मू मंडल में स्वच्छता के संबंध में विभिन्न ट्रेनों में ' संवाद आयोजित '  

जम्मू। भारतीय रेल ट्रेनों में यात्रा के दौरान स्वच्छता सुनिश्चित करने और पटरियों पर कचरा फेंकने की समस्या के निष्पादन हेतु समय समय पर रेलवे बोर्ड द्वारा विशेष निर्देश जारी किए जाते हैं।

इन्हीं निर्देशों की अनुपालना में 22 जनवरी को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेन संख्या 12414, 13152, 12426 में कचरा प्रबंधन हेतु, एक संवाद आयोजित किया गया। जिसमें ट्रेन पैंट्री कार व OBHS स्टाफ को स्वच्छता सुनिश्चित करने और पटरियों पर कचरा फेंकने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इस दौरान गठित टीम ने ट्रेन में सफाई का मुआयना भी किया तथा संबंधित पैंट्री कार व ( OBHS )स्टाफ के पहचान पत्र भी चैक किए गए। क्योंकि यह देखा गया है, कि सख्त निर्देशों के बावजूद, पेंट्री या कोच (OBHS) के ठेका कर्मचारियों द्वारा अभी भी पटरियों पर कचरा फेंका जा रहा है।

चूँकि ठेका कर्मचारी (Contractual staff) बार-बार बदलते रहते हैं, इसलिए उन्हें एक या दो बार समझाना नाकाफी है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए, अब सभी रेल मंडलों (Divisions) में "यात्रा शुरू होने से पहले दैनिक संवाद (Daily Dialogue)" की प्रक्रिया लागू की जा रही है।

दैनिक संवाद हर ट्रेन में अनिवार्य होगा, यात्रा की शुरुआत में, सुपरवाइजर अपनी पूरी टीम के साथ बैठक करेंगे और उन्हें कचरा प्रबंधन के प्रति संवेदित करेंगे।

यात्रा के दौरान उत्पन्न कचरा केवल बैग (bags) में ही रखा जाएगा। इस कचरे के बैग को केवल रास्ते में पड़ने वाले चिन्हित (Nominated) स्टेशनों पर ही प्लेटफॉर्म पर उतारा जाएगा।

इस नई प्रणाली के लागू होने पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने बताया, " कि मंडल में आयोजित होने वाले स्वच्छता संबंधी ' सवाद' इस नई प्रणाली का हिस्सा हैं। रेल प्रशासन द्वारा यह सभी ट्रेनों में जारी रहेंगे, ताकि स्वच्छता व्यवस्था और अधिक प्रभावी हो सके। रेलवे प्रशासन ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है, और यात्रियों से भी सहयोग की अपेक्षा करता है।

राघवेंद्र सिंह जनसंपर्क निरीक्षक जम्मू मंडल