जम्मू मंडल के रेल कर्मचारियों द्वारा अपनी सेवा के दौरान उत्कृष्ट कार्य! सीनियर डीसीएम उचित सिंघल,,,,,,,...

जम्मू उत्तर रेलवे में जम्मू मंडल के अधिकारी व रेल कर्मचारी यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, जिसके अंतर्गत यात्रियों के हित में रेल कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य के दौरान विभिन्न सराहनीय कार्य किए जाते हैं। यह कार्य यात्रियों में रेलवे की छवि को बेहतर बनाते हैं। इन्हीं सराहनीय कार्यो की श्रेणी में जुड़ते हुए, जम्मू मंडल के वाणिज्य विभाग व परिचालन विभाग के कर्मचारियों ने 24 जनवरी को यात्रियों के हित में सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए, उत्कृष्ट कार्य किए।

अगर घटना पर प्रकाश डालें, तो 24 जनवरी को जम्मू रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ टिकट निरीक्षक अब्दुल रशीद करीब 12 बजे अपने चेकिंग स्टाफ के साथ प्लेटफार्म पर टिकट चेकिंग करवा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने देखा, कि जम्मू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर एक बच्ची अकेली डरी हुई बैठी है। उसी वरिष्ठ टिकट निरीक्षक अपने स्टाफ के साथ जाकर उससे पूछताछ की, लेकिन बच्ची ने कुछ बताया नहीं। अपनी समझदारी दिखाते हुए, बच्ची किसी गलत हाथों में पड़ जाए, उन्होंने ने राजकीय रेलवे पुलिस को सूचित किया। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर लड़की ने बताया, कि रुड़की की रहने वालीं है, और स्टेशन पर यात्रा के दौरान अपने माता-पिता से बिछड़ गई, आगे कि कार्यवाही करते हुए, पुलिस ने बच्ची के माता-पिता से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिलाया कि बच्ची सुरक्षित है। माता पिता ने रेलवे व रेल कर्मचारी को धन्यवाद दिया।वहि अगर दूसरी घटना को देखे, तो पठानकोट कैंट के स्टेशन मास्टर व शटिंग स्टाफ द्वारा ट्रेन संख्या 12751 में छुटे यात्री के बैग को ढुढवाकर व यात्री से सम्पर्क कर, सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए, यात्री को उसका बैग सुपुर्द किया गया। यात्री ने रेलवे तथा रेल कर्मचारियों का ध्यानवाद किया।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल ने दोनों घटनाओं पर बताया, " कि दोनों विभाग के कर्मचारियों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, जो की रेलवे के प्रति यात्रियों के विश्वाश को मजबूत करता है, अन्य रेल कर्मचारियों को भी अपनी सेवा के दौरान ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने चाहिए।

राघवेंद्र सिंह जनसम्पर्क निरीक्षक जम्मू मंडल