77वें गणतंत्र दिवस पूर्व सुरक्षा के मद्देनज़र दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में सघन जांच एवं फ्लैग मार्च

नागपुर. आगामी 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं चाक-चौबंद बनाए रखने के उद्देश्य से रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा इतवारी, गोंदिया सहित मंडल क्षेत्राधिकार के सभी प्रमुख एवं संवेदनशील रेलवे स्टेशनों पर सघन जांच अभियान एवं संयुक्त फ्लैग मार्च चलाया जा रहा है।

दीपचंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, नागपुर के नेतृत्व में यह अभियान शासकीय रेल पुलिस (जी.आर.पी.) के साथ संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत रेसुब के श्वान दस्ता (डॉग स्क्वॉड) की सहायता से स्टेशनों, रेल परिसरों एवं ट्रेनों में गहन तलाशी एवं निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में 24 जनवरी को मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेसुब के अधिकारी, सीआईबी नागपुर, श्वान दल तथा जी.आर.पी. इतवारी के अधिकारियों एवं बल सदस्यों के साथ प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, यार्ड, साइकिल स्टैंड एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सघन जांच की गई। निरीक्षण के दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा बल सदस्यों को सुरक्षा के मद्देनज़र आवश्यक दिशा-निर्देश एवं ब्रीफिंग दी गई।

रेसुब एवं जी.आर.पी. द्वारा ट्रेनों की संयुक्त रूप से जांच की जा रही है। साथ ही रेसुब द्वारा लाउड हेलर एवं वाणिज्य विभाग के सहयोग से सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली (पी.ए. सिस्टम) के माध्यम से यात्रियों को सतर्क एवं सजग रहने हेतु निरंतर जागरूक किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।

रेसुब पोस्ट प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के ऑटो चालक, कुली, अधिकृत वेंडर आदि के साथ नियमित बैठकें आयोजित कर उन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल रेसुब अथवा शासकीय रेल पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि राष्ट्र की सुरक्षा में उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त सभी संवेदनशील सेक्शनों, पुलों, सुरंगों एवं महत्वपूर्ण स्थानों की इंजीनियरिंग विभाग के साथ संयुक्त जांच एवं पेट्रोलिंग भी कराई जा रही है।

सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल एवं शासकीय रेल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया जा रहा है। मंडल सुरक्षा आयुक्त की उपस्थिति में रेसुब पोस्ट इतवारी, सीआईबी नागपुर, श्वान दल एवं जी.आर.पी. इतवारी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया में फ्लैग मार्च किया गया। इसी प्रकार सहायक सुरक्षा आयुक्त की उपस्थिति में नागपुर एवं गोंदिया रेलवे स्टेशनों पर भी रेसुब, श्वान दल एवं शासकीय रेल पुलिस के साथ संयुक्त फ्लैग मार्च संपन्न कराया गया। यह सघन जांच एवं सुरक्षा अभियान निरंतर जारी है।

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि रेलवे स्टेशन, स्टेशन परिसर अथवा रेलगाड़ियों में किसी भी प्रकार का लावारिस बैग, संदिग्ध वस्तु अथवा संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, ट्रेन में तैनात रेलवे कर्मचारी/टीटीई अथवा रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई कर किसी भी अनहोनी घटना को रोका जा सके।