हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस से अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश, 60.750 किलोग्राम गांजा बरामद

रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा ?ऑपरेशन नार्कोस? के तहत बड़ी कार्रवाई (गाड़ी संख्या 12810)

हावड़ा?मुंबई मेल एक्सप्रेस से अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश, 60.750 किलोग्राम गांजा बरामद

मुनव्वर खुर्शीद, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के निर्देशन तथा दीप चंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल नागपुर मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार रेल गाड़ियों एवं रेल परिक्षेत्र में प्रतिबंधित मादक पदार्थों, शराब एवं तंबाकू उत्पादों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु ?ऑपरेशन नार्कोस? के अंतर्गत निरंतर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में 22 जनवरी को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अपराध गुप्तचर शाखा (सीआईबी), रेलवे सुरक्षा बल, नागपुर द्वारा (गाड़ी संख्या 12810) हावड़ा?मुंबई मेल एक्सप्रेस में खात से नागपुर के मध्य सघन जांच की गई। जांच के दौरान कोच संख्या A-1 में बर्थ संख्या 01 एवं 06 की सीट के नीचे रखे गए 04 पिट्ठू बैग एवं 02 ट्रॉली बैग संदिग्ध अवस्था में पाए गए। बैगों की जांच करने पर उनमें गांजा जैसा मादक पदार्थ पाया गया।

आसपास पूछताछ करने पर कोच में उपस्थित दो व्यक्तियों ने उक्त बैगों को अपना बताया। आगे की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम व पता क्रमशः (1) चंदेश्वर पासवान, पिता राधा पासवान, उम्र 41 वर्ष, निवासी लाहूई, कुष्महार, जिला रोहतास (बिहार) तथा (2) बिक्की कुमार, पिता वीरेंद्र सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी रामपुर कला, पोस्ट सराव, जिला रोहतास (बिहार) बताया। दोनों आरोपियों ने गांजा को अवैध रूप से परिवहन करना स्वीकार किया।

समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए बरामद मादक पदार्थ सहित दोनों आरोपियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु जीआरपी इतवारी को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/2026, धारा 20(b)(ii) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दिनांक 23.01.2026 को प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में बरामद गांजे का कुल वजन 60.750 किलोग्राम तथा वर्तमान बाजार मूल्य लगभग ₹30,37,500/- आंका गया है।

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल यात्रियों से अपील करता है कि रेल गाड़ियों, स्टेशनों एवं स्टेशन परिसर में यदि कोई लावारिस अथवा संदिग्ध बैग/सामान दिखाई दे तो तुरंत रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे कर्मचारी, टीटीई एवं रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर सूचित करें ताकि जल्दी से कार्रवाई की जा सके ।