रेलवे बोर्ड सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास),हितेंद्र मल्होत्रा का दपूमरे, नागपुर मंडल का दौरा

रेलवे बोर्ड सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास),हितेंद्र मल्होत्रा का दपूमरे, नागपुर मंडल का दौरा

कान्हान स्थित MRKI साइडिंग एवं गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का गहन निरीक्षण, मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

नागपुर। रेलवे बोर्ड के सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास),हितेंद्र मल्होत्रा 15 जनवरी को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के विस्तृत दौरे पर रहे। इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रवीण पाण्डेय, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक राहुल अग्रवाल तथा मंडल रेल प्रबंधक, नागपुर मंडल दीपक कुमार गुप्ता सहित मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

दौरे की शुरुआत कान्हान स्थित MRKI साइडिंग के निरीक्षण से हुई। निरीक्षण के दौरान रेलवे बोर्ड सदस्य ने साइडिंग पर संचालित माल लदान-उतारन कार्यों, रेक हैंडलिंग प्रक्रिया, परिचालन व्यवस्थाओं, सुरक्षा मानकों, यांत्रिक एवं वाणिज्यिक पहलुओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने साइडिंग पर उपलब्ध अधोसंरचना, कार्य निष्पादन की गति, समयपालन, सुरक्षा उपायों तथा राजस्व वृद्धि से जुड़े पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को माल ढुलाई को और अधिक कुशल, सुरक्षित एवं ग्राहक-अनुकूल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात रेलवे बोर्ड सदस्य द्वारा कान्हान गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (GCT) का भी गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टर्मिनल पर उपलब्ध आधुनिक लॉजिस्टिक सुविधाओं, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी, कार्गो हैंडलिंग व्यवस्था, भंडारण क्षमता, डिजिटल प्रक्रियाओं तथा भविष्य में संभावित विस्तार योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। रेलवे बोर्ड सदस्य ने ?प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना? के अंतर्गत ऐसे कार्गो टर्मिनलों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे माल परिवहन की क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ उद्योगों एवं व्यापार को भी गति मिलेगी।

दौरे के अगले चरण में मंडल रेल प्रबंधक सभागार,नागपुर कक्ष में एक विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त विभाग से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर नागपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मंडल की वर्तमान कार्यप्रणाली, माल ढुलाई की प्रगति, राजस्व अर्जन, ग्राहक संतुष्टि, नई पहलें, उपलब्धियां तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

रेलवे बोर्ड सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास),हितेंद्र मल्होत्रा ने मंडल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए आगामी भविष्य में परिचालन दक्षता बढ़ाने, माल ढुलाई को और अधिक सुदृढ़ करने, लॉजिस्टिक प्रक्रियाओं के सरलीकरण तथा यात्री एवं वाणिज्यिक सेवाओं में निरंतर सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों को नवाचार, समन्वय और समयबद्ध निष्पादन पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।

अंत में मल्होत्रा ने कहा कि नागपुर मंडल भौगोलिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में माल एवं परिचालन के क्षेत्र में इसकी भूमिका निरंतर बढ़ रही है। यह दौरा नागपुर मंडल में परिचालन एवं वाणिज्यिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी, आधुनिक तथा परिणामोन्मुखी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।