नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से राष्ट्रहित में प्रेरणा लें युवा - किसान नेता देवस्वरूप पटेल।

आजाद हिन्द फौज के संस्थापक महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 129 वी जयंती ग्राम बड़ागांव के बड़ाताल पर मनाईं गई कार्यक्रम के शुभारम्भ में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर फूल माला अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए कार्यक्रम में मुख्यवक़्ता के रूप में बोलते हुए किसान नेता एवं प्रांतीय संरक्षक क्रांतिकारी विचार मंच उत्तर प्रदेश देव स्वरूप पटेल ने कहा कि नेताजी चन्द्र बोस ने देश की आजादी के नायको का नेतृत्व किया उनका मत था कि असहयोग आन्दोलन मात्र से नहीं क्रांति ही मात्र एक रास्ता भारत वर्ष को अंग्रेजो की गुलामी की जंजीरों से मुक्त करा सकता है नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने स्पस्ट किया था कि आजादी के बाद दो दशक तक देश के गांव गांव घर घर ये यह प्रशिक्षण अभियान चालाए जाएं कि हम गुलाम किन कारणों से हुए और आजादी दिलाने में कितनी कुर्बानी हुई और आजादी क़ो कभी कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे तो उसके लिए क्या क्या करना देश हित में होगा किसान नेता देव स्वरुप पटेल कहा कि देश हित की सोच की प्रेरणा नेताजी सुभाष चंद्र बोस से हमारे आज के युवाओं को लेनी चाहिए
नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती समारोह में शामिल होने वालो में राम बहादुर गंगवार सरदार अंग्रेज सिंह, राम अवतार गंगवार, जेव लाल प्यारे कश्यप अरविन्द मौर्य सोमपाल भारती वनवारी लाल सागर गंगवार, राम गोपाल, राम दास, नरेंद्र कुमार, अशोक पटेल, हरगोविंद, पप्पू गंगवार, विजय बहादुर, सत्य प्रकाश, प्रेम पाल, महेंद्र पाल, संतोष कुमार, भगवान दास, अंगन लाल,गिरीश चंद्र पाती राम अमित पटेल श्रीमती जावित्री देवी रोशन लाल राजपूत राम सेवक शर्मा कमलेश पटेल अभिषेक सक्सेना महिपाल शर्मा नंकू श्रीवास्तव राम वीर सिंह आदि मौजूद रहे।