गायत्री महायज्ञ में बरखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उनकी धर्मपत्नी ने हवन में दी आहुति

नगर पंचायत बरखेड़ा में चल रहे पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा में आज नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उनकी धर्मपत्नी ने पहुंचकर हवन में दी आहुति l

आज नगर पंचायत बरखेड़ा के वार्ड नंबर 4 कुंदनपुर गोटिया में गायत्री परिवार के टोली नायक आचार्य श्रीराम जी एवं उनकी टोली द्वारा चल रहे पांच दिवसीय गायत्री महायज्ञ एवं भागवत कथा में पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री श्याम बिहारी भोजवाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती ममता भोजवाल जी ने पहुंच कर हवन पूजन कर नगर की सुख समृद्धि एवं शांति व विकास के लिए वेद माता गायत्री से प्रार्थना कर सभी नगर वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की यह कार्यक्रम परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में पांच दिन का श्रीमद् पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं महायज्ञ का आयोजन चल रहा है, जो 23 जनवरी बसंत पर्व पर परम बंदनीय माता जी को पुष्पांजलि एवं दीप यज्ञ कर समापन किया जाएगा जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल जी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ममता भोजवाल जी एवं दीपानन्द महाराज,जगदीश भोजवाल,लक्ष्मीकांत भोजवाल,प्रमोद कुमार भोजवाल,दीनदयाल गंगवार कुलदीप गौतम,राजेश भोजवाल रामकृष्ण भोजवाल,सहित नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ो लोगों ने पहुंच कर गायत्री महायज्ञ कर वेद माता गायत्री से आशीर्वाद प्राप्त किया l