ईमानदारी की मिसाल: बस स्टैंड पर गिरे मोबाइल व नकद लौटाए

आज के दौर में खोई हुई वस्तु का वापस मिलना दुर्लभ माना जाता है, ऐसे समय में ईमानदारी की एक सराहनीय मिसाल हराना बस स्टैंड पर देखने को मिली। शनिवार को हराना निवासी राहुल सेवरिया का लगभग 16 हजार रुपये कीमत का ओपो कंपनी का मोबाइल फोन तथा उसके कवर में रखे 500 रुपये नगद बस स्टैंड क्षेत्र में गिर गए।मोबाइल गिरने की जानकारी राहुल को कुछ देर बाद लगी, जिसके बाद वह चिंतित होकर मोबाइल की तलाश में जुट गए। इसी दौरान बस स्टैंड पर मौजूद पत्रकार मोहन नागर को एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला। जांच करने पर मोबाइल के कवर में 500 रुपये नगद भी मिले।पत्रकार मोहन नागर ने ईमानदारी और सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय देते हुए मोबाइल के असली मालिक तक पहुंचाने का निर्णय लिया। मोबाइल में मौजूद संपर्क सूत्रों के आधार पर उन्होंने राहुल सेवरिया से संपर्क किया। कुछ समय बाद राहुल बस स्टैंड पहुंचे, जहां पत्रकार मोहन नागर ने मोबाइल फोन एवं पूरी नगद राशि सुरक्षित रूप से उन्हें सौंप दी।अपना कीमती मोबाइल और नकद राशि वापस पाकर राहुल सेवरिया ने राहत की सांस ली और पत्रकार मोहन नागर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल में उनके कई जरूरी दस्तावेज और संपर्क नंबर सुरक्षित थे, जिनके खो जाने से उन्हें भारी परेशानी हो सकती थी।इस घटना के बाद बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने भी पत्रकार मोहन नागर की ईमानदारी की प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और युवाओं को नैतिक मूल्यों के प्रति प्रेरित करते हैं।पत्रकार मोहन नागर ने कहा कि खोई हुई वस्तु को उसके असली मालिक तक पहुंचाना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। इससे समाज में विश्वास और भाईचारा मजबूत होता है।