कृषि उत्पादन की नवीन तकनीकों एवं ई-विकास प्रणाली की जानकारी हेतु ग्रामों में पहुंचा कृषि रथ                             

राजगढ़ - कृषि रथ कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत प्रेमपुरा, संवासड़ा एवं सुवाहेड़ी में कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक कौशिक सर एवं लाल सिंह , उपसंचालक कृषि सचिन जैन, सहायक संचालक कृषि वसीम खान, एसएचडीओ राहुल पाटीदार तथा कृषि विस्तार अधिकारी अजयपाल सिंह द्वारा सहभागिता की गई।कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं किसानों को कृषि उत्पादन की नवीन तकनीकों, नरवाई प्रबंधन, एवं माइक्रो इरिगेशन (सूक्ष्म सिंचाई) के महत्व एवं लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही खाद वितरण केंद्रों पर लगने वाली लंबी कतारों से बचने हेतु ई-विकास प्रणाली के माध्यम से घर बैठे ई-टोकन जनरेट कर अपनी सुविधा अनुसार खाद की ऑनलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया को सरल एवं व्यवहारिक रूप से समझाया गया।इस अवसर पर वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों द्वारा कृषक फूलसिंह तंवर के खेत में कृषि विभाग द्वारा प्रदत्त चना प्रदर्शन का भ्रमण भी किया गया, जहां चना फसल की उन्नत उत्पादन तकनीकों, फसल स्थिति एवं संभावित उत्पादन पर चर्चा की गई तथा किसानों को उन्नत एवं वैज्ञानिक पद्धतियाँ अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने दी गई जानकारियों को उपयोगी बताया एवं कृषि रथ कार्यक्रम की सराहना की।