‎असेम्बली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा श्रम सलाहकार परिषद सदस्य नियुक्त

राजगढ़। असेम्बली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष राधा वल्लभ शारदा को मध्य प्रदेश शासन द्वारा श्रम सलाहकार परिषद सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर पत्रकार जगत में हर्ष का माहौल है। आदरणीय दादा के नाम से विख्यात राधा वल्लभ शारदा की नियुक्ति को श्रमिक हितों और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।श्री शारदा लंबे समय से पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं। वे पत्रकारों के अधिकारों, उनकी सुरक्षा, सम्मान और कल्याण से जुड़े मुद्दों को लगातार मजबूती से उठाते रहे हैं। श्रम सलाहकार परिषद सदस्य के रूप में उनकी भूमिका से श्रमिकों के साथ-साथ पत्रकारों से जुड़े श्रम संबंधी विषयों पर प्रभावी सुझाव शासन को मिल सकेंगे।उनकी नियुक्ति की जानकारी मिलते ही असेम्बली ऑफ एमपी जर्नलिस्ट्स राजगढ़ के सदस्यों, ईस्ट मित्रों तथा प्रदेशभर के पत्रकारों ने उन्हें बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं। सभी ने आशा व्यक्त की कि श्री शारदा अपने अनुभव और दूरदर्शिता से शासन एवं श्रमिक वर्ग के बीच सेतु का कार्य करेंगे तथा पत्रकार हितों को नई मजबूती प्रदान करेंगे।इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि राधा वल्लभ शारदा की नियुक्ति से पत्रकार समाज को नई ऊर्जा मिलेगी और श्रम क्षेत्र में सकारात्मक एवं जनहितकारी निर्णयों की दिशा में सार्थक पहल होगी।