रक्तदान रेडक्रास सोसाइटी का मानक है और सोसाइटी इसे बराबर करती रहेगी:डाॅ अनुराग

रेडक्रास सोसाइटी विरोधी गतिविधियों के कारण गुरमीत सिंह को रेडक्रास सोसाइटी चेयरमैन ने किया पदमुक्त

फतेहपुर।मामला है उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद का जहाॅ मानवता व समाजसेवा जैसे पुनीत कार्य भी राजनीति व स्वार्थ की वजह से आरोप प्रत्यारोप के दौर से गुजर रहे हैं रक्तदान जैसे पूनीत कार्य भी सामाजिक संस्थाओं के आपसी खीचतान की वजह बन गये।जहाॅ सामाजिक संस्थाए मिल जुल कर समाजसेवा के कामों मे अच्छा करने की प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए थी वहीं ये संस्थाएं आपस में एक दूसरे का विरोध करती नजर आयीं ।वहीं हद तो तब हो गयी जब एक संस्था की तरफ से व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष भी आरोप लगाते नजर आए।इसी क्रम में आज शनिवार को इन्डियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर के चेयरमैन हीरालाज फतेहपुर में एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर विगत दिनों सर्व फार ह्यूमैनिटी व व्यापार मण्डल प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उनके आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की।उन्होने बताया कि वह 2012 से प्रतिदिन राष्ट्र प्रथम की भावना से जनपद सहित प्रदेश में सेवा कार्य कर रहें हैं।वहीं विगत 2 वर्षों में गुरमीत सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ तमाम बातें लिखते आ रहे थे जबकि सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य होने के नाते उनका दायित्व रक्तदान शिविर में सहयोग करना था ।कई बार रक्तदान शिविरों में सहयोग से उनके इन्कार के बाद रेडक्रास सोसाइटी द्वारा प्रति माह व कई बार माह दो से तीन बार रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहें हैं।8 मई को रेडक्रास सोसाइटी सदस्यों द्वारा की गयी नारेबाजी व विध्न डालने के लगे आरोपों को नकारते हुए जबाब में कहा कि 8 मई को विश्व रेडक्रास दिवस में सोसाइटी हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित करती है जहाॅ पर गुरमीत सिंह अपने साथियों के साथ ब्लड बैंक के कर्मचारिंयों से अभद्रता कर रहे थे।23 व 26 जनवरी को होने वाले रक्तदान शिविरों के लिए भी जिला अस्पताल ब्लड बैंक की अलग अलग टीमें गठित थी तो समस्या कहाॅ थी।सोसाइटी का मुख्य मानक ही रक्तदान है और वह संस्था बराबर करती रहेगी।उन्होने व्यापारी नेता द्वारा जिलाधिकारी सहित सरकारी कर्मचारियों पर दबाव बनाने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जिलाधिकारी रेडक्रास सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष अध्यक्ष है उन पर व किसी भी सरकारी कर्मचारी पर कभी कोई दबाव नही बनाया गया बल्कि उनके मार्गदर्शन में ही सारे समाजसेवा के कार्य किए जाते हैं।उन्होने आगे बताया कि सोसाइटी द्वारा मिले सामान को चिह्रित जरूरतमंदों तक पहुचाने के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी अपना धन लगाकर मदद की जाती है।उन्होने बताया कि गुरमीत सिंह द्वारा रेडक्रास जैसी अन्तराष्ट्रीय संस्था विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण सभी कार्यकारिणी सदस्यों व आजीवन सदस्यों की संस्तुति पर कार्यकारिणी सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पद से पदमुक्त किया जाता है।इस मौके पर सुरेश श्रीवास्तव,रामप्रकाश मौर्य,लालजी श्रीवास्तव,दिलीप श्रीवास्तव,अभिनव,शाहनूर आलम ,वेद गुप्ता सहित रेडक्रास परिवार के कार्यकारिणी सदस्य व आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।इस बारे में आपकी क्या राय है कमेंट कर जरूर बताएं