जयराज मान सिंह का हत्यारा निकला अंकित मिश्रा

फतेहपुर जिले के महर्षि स्कूल के पास जयराज मानसिंह हत्या कांड का आज एसपी ने खुलासा कर अंकित मिश्रा को सलाखों के पीछे भेज दिया। एसपी अनूप सिंह ने बताया कि तीन टीमों को गठित कर हत्या कांड का खुलासा किया गया। आरोपी अंकित मिश्रा के पास से आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। जबकि एसपी ने बताया कि इस घटना को गंभीरता से लेकर जांच जारी है। आरोपी अंकित मिश्रा यूपी पुलिस की तैयारी कर रहा था जो पिछले 8 साल पूर्व मृतक जयराज मानसिंह के मार्निंग इवनिंग वॉक के दौरान उसके संपर्क में आया। 109 बीघा जमीन बिक्री को लेकर वह लालच में लगा था। लेकिन पैसा नंबर एक से लेना था जिसकी वजह से सौदा नहीं हो पा रहा था।जिस वजह से वह पिछले एक महीने से उनकी हत्या की कोशिश में लगा था। अंकित मिश्रा ने जयराज मानसिंह को साइड हटाकर स्वयं मालिक बनने की फिराक में योजना बनाई और जयराज सिंह को रोज की तरह घर से ले जाकर जमीन को नापने के बहाने उसके गले में चाकू से पीछे से गला काटकर जमीन में गिरा दिया। 68 वर्षीय जयराज मानसिंह के जिंदा होने की शक में उसके कई बार चाकुओं से गले में हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पत्नी को फोन कर सूचना दिया कि एक लोगों से नाप नहीं हो पा रही है गंगादीन नौकर को भेजो। हत्या के बाद वहां पहुंच उसने घटना स्थल में ना ले जाकर सड़क की तरफ पहुंच मृतक जयराज मानसिंह को लगभग 13 बार फोन किया। जब मृतक की पत्नी ने घर से ले जाने का जिक्र किया तो अंकित के ऊपर शंका जाहिर कर मां बेटी घटना स्थल पहुंच गई जहां खोजने पर हत्या युक्त लाश मिली। एसपी ने कहा कि हत्या का खुलासा कर दोषी को गिरफ्तार किया गया है।