खेरागढ़ चोरी कांड: मेडिकल स्टोर पहुंचे विधायक भगवान सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी से ली जानकारी

आगरा -खेरागढ़ कस्बे में मेडिकल स्टोर में हुई बड़ी चोरी की घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाह मेडिकल स्टोर पहुंचे। उन्होंने दुकान संचालक पवन मित्तल से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और नुकसान का जायजा लिया।

विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने मौके पर मौजूद थाना प्रभारी मदन सिंह से भी बातचीत कर अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली तथा चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

विधायक ने व्यापारियों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कराया जाएगा तथा रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

उल्लेखनीय है कि महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित बस स्टैंड के पास पवन ड्रग हाउस में देर रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दवाइयों और नगदी चोरी कर ली थी, जिसके बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।