जम्मू मंडल और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन ने पूर्व सैनिकों की नियुक्ति के लिए समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर 

जम्मू, उत्तर रेलवे में जम्मू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक,विवेक कुमार के निर्देशन में महत्वपूर्ण पहल के तहत, भारतीय रेलवे के जम्मू मंडल ने आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (AWPO) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के तहत, जम्मू मंडल में 'पॉइंट्समैन' (Pointsman) के पद पर 30 पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) की भर्ती की जाएगी।

इस साझेदारी को औपचारिक रूप देने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जम्मू मंडल प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे,

जिसमें रिटायर्ड कर्नल राजेश ऋषि, निदेशक, आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन व जम्मू मंडल के आरिश बंसल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक , मुख्य रूप से उपस्थित थे। जम्मू मंडल द्वारा आयोजित सहयोग समारोह पूर्व सैनिकों को सम्मानजनक रोजगार के अवसर प्रदान करने और रेलवे के सुचारू संचालन में उनके विशिष्ट कौशल और अनुभव का लाभ उठाने के उद्देश्य से किया गया है।

अगर इसके फायदे की बात करें, तो साल 2025 में जम्मू मंडल गठित होने के बाद, परिचालन विभाग में इन पॉइंट्समैनों की कमी के चलते, कार्यप्रणाली कही न कही बाधित हो रही थी। जिसके बाद इस महत्वपूर्ण पहल से रेल परिचालन विभाग की कार्यप्रणाली सुगम होगी और भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों को भी रोजगार उपलब्ध होगा।

यह अनुबंध जनवरी 2026 से दिसंबर 2028 तक की अवधि के लिए मान्य होगा।

यह आयोजन पूर्व सैनिकों के पुनर्वास के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इस सफल पहल पर मंडल रेल प्रबंधक, जम्मू विवेक कुमार ने बताया, " कि यह निर्णय पूर्व सैनिकों के उच्च अनुशासन और अनुभव का उपयोग कर रेलवे परिचालन में सुरक्षा बढ़ाने और उन्हें पुनर्वास का अवसर देने के उद्देश्य लिया गया है। इस सफल प्रयास से रेलवे परिचालन की सुरक्षा और संरक्षा बेहतर होगी। भारतीय रेलवे में इससे पहले कई अन्य मंडलों पॉइंट्समैन नियुक्ति के लिए एडब्ल्यूपीओ के साथ समझौते किए हैं।

उचित सिंघल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जम्मू मंडल