जम्मू। कश्मीर घाटी के श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर 26 जनवरी, के मद्देनजर सुरक्षा व बिना टिकट यात्रा के रोकथाम हेतु व्यापक टिकट चेकिंग अभियान

जम्मू। कश्मीर घाटी के श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर 26 जनवरी, के मद्देनजर सुरक्षा व बिना टिकट यात्रा के रोकथाम हेतु व्यापक टिकट चेकिंग अभियान

जम्मू। आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के सुरक्षा इंतजामों को सुदृढ़ करने व बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के रोकथाम हेतु , उत्तर रेलवे में जम्मू मंडल के श्रीनगर रेलवे स्टेशन व वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों दिनांक 22 जनवरी को एक व्यापक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह व्यापक टिकट चेकिंग अभियान जम्मू मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल के नेतृत्व में टिकट चेकिंग स्टाफ व रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के समन्वय से चलाया गया।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना टिकट यात्रा रोकने और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है।

इस दौरान रेलवे स्टेशन पर आने व जाने वाले यात्रियों को वैध टिकट के साथ गम्भीरता से चैक किया गया तथा यात्रा करने वाले यात्रियों को वैद्य टिकट व सुरक्षा के साथ यात्रा करने के लिए अपिल की गई।

उचित सिंघल द्वारा 26 जनवरी के मद्देनजर श्रीनगर, (USBRL) और ट्रेनों में टीटीई की विशेष टीमें तैनात की गई।

साथ संबंधित टिकट चेकिंग स्टाफ को निर्देशित किया गया है, कि बिना टिकट यात्रा को रोकने के साथ-साथ, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और सुरक्षा सुनिश्चित करना मुख्य उद्देश्य।

वंदे भारत सहित अन्य ट्रेनों में टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

श्रीनगर में चलाए गए, टिकट चेकिंग अभियान के साथ सुरक्षा मानकों पर जोर देते हुए, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,उचित सिंघल ने कहा, " कि यह व्यापक टिकट चेकिंग अभियान 26 जनवरी के मद्देनजर श्रीनगर रेलवे स्टेशन व वहां से गुजरने वाली अप व डाउन की ट्रेनों में चलाया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के साथ सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करना है। इस दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ को विशेष निर्देश दिए गए हैं, और चैकिंग के दौरान यात्रियों से अपील करने के लिए कहा है, वैद्य टिकट के साथ यात्रा करें व रेलवे द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।