व्यापारी सुरक्षा को लेकर पुलिस लाइन में गरजी आवाज़, अपराधियों पर नकेल कसने की उठी मांग

उत्तर प्रदेश फतेहपुर ।पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर व जनपद के दर्जनों व्यापारियों की उपस्थिति ने माहौल को पूरी तरह गंभीर और प्रभावशाली बना दिया।बैठक के दौरान जन उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष चन्दन सिंह चौहान अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मजबूती से मौजूद रहे। उन्होंने अब तक जनपद में घटित अनेकों आपराधिक घटनाओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए, पूर्व बैठकों में दर्ज कराई गई शिकायतों के शीघ्र समाधान की पुरजोर मांग की।बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू हयारण ने लगातार हो रही लूट व हत्याकांड की घटनाओं पर तीखा रोष व्यक्त किया। उन्होंने व्यापारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए पिकेट ड्यूटी बढ़ाने और अपराधियों में भय का माहौल पैदा करने पर विशेष बल दिया।बैठक में प्रदेश सचिव रूपम मिश्रा, आशीष सरन, महेश गुप्ता, विक्की शिवहरे, मिन्टू सोनी, अनिल अग्निहोत्री, राजा सिंह कछवाह, हिमांशू दिक्षित सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि यदि सुरक्षा व्यवस्था में तत्काल सुधार नहीं हुआ तो आंदोलनात्मक रुख अपनाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए ठोस और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।