रोप लाइट कार्य पर उठे सवाल: निविदा से पहले काम शुरू, नेता प्रतिपक्ष ने उपमुख्यमंत्री से की जांच की मांग

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)नगर पालिक निगम कोरबा में मुख्य सड़कों के डिवाइडर पर लगाए जा रहे विद्युत रोप लाइट कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं वार्ड क्रमांक 44 के पार्षद कृपाराम साहू ने इस संबंध में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि निगम क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर में स्थित विद्युत खंभों पर रोप लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है, जबकि इस कार्य से संबंधित निविदा अभी खुली ही नहीं है। निगम की निविदा सूचना क्रमांक 1488 एवं 1489, दिनांक 19 जनवरी 2026 के अनुसार उक्त कार्य की टेंडर प्रक्रिया 30 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। इसके बावजूद कार्य का प्रारंभ होना नियमों के उल्लंघन और संभावित भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।
कृपाराम साहू का आरोप है कि जब निविदा खुली ही नहीं है, तो यह कैसे तय हो गया कि कौन ठेकेदार इस कार्य को कर रहा है। बिना वर्क ऑर्डर के कार्य कराए जाने को उन्होंने न केवल नियम विरुद्ध बताया, बल्कि इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही और मिलीभगत का संकेत भी करार दिया। पत्र में यह भी उल्लेख है कि संबंधित ठेकेदार द्वारा नगर निगम की दो लिफ्ट गाड़ियों का उपयोग कार्य में किया जा रहा है, जो अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।
पत्र में पूर्व के अनुभव का हवाला देते हुए कहा गया है कि करीब तीन वर्ष पहले इन्हीं विद्युत खंभों पर निगम द्वारा तिरंगा लाइट लगाई गई थी, जो कुछ ही समय में खराब हो गई। शिकायत के बावजूद ठेकेदार द्वारा लाइटों का सुधार नहीं किया गया। ऐसे में यह जांच का विषय है कि क्या उस ठेकेदार की सुरक्षा निधि की अवधि समाप्त हो चुकी है या फिर उसे बिना जवाबदेही के फिर से कार्य सौंपा जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने आशंका जताई है कि टेंडर प्रक्रिया को पहले से तय कर ऊंची दरों पर काम दिया जा सकता है और यह पहले से ही स्पष्ट कर दिया गया हो कि किस ठेकेदार का टेंडर ?लोवेस्ट? होगा। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।