स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल, उप-स्वास्थ्य केंद्र में लटका रहा ताला

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)कोरबा जिले के चूइया ग्राम पंचायत स्थित उप-स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सामने आई, जहां सुबह इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को ताला बंद मिला। करीब 9 बजे बीमार बच्चे और एक बुजुर्ग को लेकर पहुंचे परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ा, लेकिन 11 बजे तक केंद्र नहीं खुला। जबकि केंद्र में सीएचओ, आरएचओ सहित तीन कर्मचारी पदस्थ हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि कर्मचारियों की मनमानी से गरीब मरीजों को बिना इलाज लौटना पड़ रहा है, जो नियमों का खुला उल्लंघन है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की जांच कर जिम्मेदार स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न दोहराई जाए।