एटा: एसडीएम जलेसर ने विशेष बूथ दिवस पर मतदाता सूची का किया जीवंत पुनरीक्षण, युवाओं जोश और उत्साह।

*एटा: एसडीएम जलेसर ने विशेष बूथ दिवस पर मतदाता सूची का किया जीवंत पुनरीक्षण, युवाओं में जोश भरा उत्साह।*


*संवाददाता: रमेश जादौन सिटी अपडेट न्यूज़✍️*


*एटा, 18 जनवरी 2026 ?* भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे *विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026* के तहत आज रविवार को जलेसर विधानसभा क्षेत्र में *विशेष बूथ दिवस* बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी मतदान स्थलों पर 6 जनवरी 2026 को प्रकाशित मतदाता सूची को बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा पढ़कर सुनाया गया तथा उपलब्ध एएसडी सूची से मतदाताओं की गहन जांच की गई।निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी भावना विमल ने स्वयं विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण किया। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुढसवा, उच्च प्राथमिक विद्यालय पवरा, प्राथमिक विद्यालय सिरगवा सहित कई महत्वपूर्ण मतदान केंद्र शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान फॉर्म 6, 7 एवं 8 की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।सभी बूथों पर फॉर्म 6 (नया नाम जोड़ने), फॉर्म 7 (नाम हटाने) और फॉर्म 8 (संशोधन) की पर्याप्त संख्या उपलब्ध रही, जिससे नए मतदाताओं का पंजीकरण, नाम हटवाने या सुधार का कार्य सुगमता से हो सका। विशेष रूप से 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं को प्रेरित किया गया कि वे मतदाता सूची जांचें और फॉर्म-6 भरकर अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं।इस विशेष दिवस पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी सराहनीय सहयोग दिया। उन्होंने अपने स्तर पर पात्र मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए जागरूक किया। कई मतदाताओं ने मौके पर ही फॉर्म-6 भरकर जमा किए, जिन्हें बीएलओ द्वारा तुरंत डिजिटाइज्ड भी कर दिया गया।सभी सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एईआरओ), पर्यवेक्षक एवं संबंधित अधिकारी पूरे दिन मतदान स्थलों पर भ्रमणशील रहे और प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित किया।उप जिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जलेसर ने कहा कि यह अभियान मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं समावेशी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र नागरिक का नाम सूची में होना अनिवार्य है।यह विशेष बूथ दिवस जलेसर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता और सक्रिय भागीदारी का अनुपम उदाहरण साबित हुआ।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।