एटा: इसौली में सभी बूथों पर बीएलओ ने मतदाता सूची पढ़कर सुनाई, छूटे मतदाताओं को फॉर्म 6,7,8 भरने हेतु किया प्रेरित।

*एटा: इसौली में सभी बूथों पर बीएलओ ने मतदाता सूची पढ़कर सुनाई, छूटे मतदाताओं को फॉर्म 6,7,8 भरने हेतु किया प्रेरित।*


*संवाददाता: रमेश जादौन सिटी अपडेट न्यूज़।*


जलेसर/एटा:

आज दिनांक 18/10/2026 दिन रविवार ग्राम पंचायत इसौली के सभी चार बूथों पर सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 तक बूथ लेबिल अधिकारी और बूथ लेबिल एजेंट की बैठक का आयोजन चल रहा है। विशेष प्रगाढ़ विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण 2026 से संबंधित ड्राफ्ट मतदाता सूची के मतदाताओं के सामने पढ़कर सुनाया गया तथा फॉर्म 6,7 एवं 8 भरवाने के लिए प्रेरित भी किया गया। कई छूटे हुए मतदाताओं को नोटिस वितरण भी किया गया।

एसडीएम जलेसर भावना विमल भी आज जलेसर तहसील क्षेत्र के सभी बूथों पर निरीक्षण कर रही हैं। इसौली के सभी बूथों पर डॉ नीरज शुक्ला (सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जलेसर) ने मतदाता सूची का निरीक्षण किया और मतदाताओं की समस्या सुनते हुए बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

6 जनवरी 2026 को आलेख मतदाता सूची का प्रकाशन भी किया जा चुका है जिसमें अगर कोई नाम रह गया है तो घोषणा पत्र के साथ फार्म 6 भरकर अपने बीएलओ को जमा कर सकते हैं। आलेख मतदाता सूची में सम्मिलित न हो पाने वाले ऐसे मतदाता जिनके नाम मृतक/ स्थानांतरित/अनुपस्थित/दोहरी प्रविष्टि गणना प्रपत्र हस्ताक्षर कर बीएलओ को वापस न देने के कारण आलेख मतदाता सूची से कट गए हैं उनके नाम भी पढ़ कर सुनाए जाएंगे।
मौके पर बीएलओ पवन प्रताप सिंह, नीरज कुमार, बृजेश कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी के बूथ लेबिल एजेंट रमेश पाल सिंह जादौन, नागेंद्र पाल सिंह नीटू ठाकुर, अनिल प्रताप सिंह बना साहब के अलावा बूथों पर अन्य कई मतदाता मौजूद रहे।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।