एटा/अवागढ: समाजसेवी गिर्राज कुमार राजू ने क्षेत्रवासियों को दीं गणतंत्र दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं।

*एटा/अवागढ: समाजसेवी गिर्राज कुमार राजू ने क्षेत्रवासियों को दी गणतंत्र दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं।*


अवागढ/एटा:

जनपद एटा के विकास खण्ड अवागढ अंतर्गत ग्राम पंचायत बोर्रा कलां के नगला भिखारी निवासी समाजसेवी गिर्राज कुमार उर्फ़ राजू ने एटा के सभी क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। समाजसेवी गिर्राज कुमार उर्फ़ राजू ने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं और बधाई देते हुए बताया कि यह गणतंत्र दिवस मनाने का सौभाग्य हमें ऐसे ही नहीं प्राप्त हुआ है। इसके लिए हमारे देश के सैकड़ो क्रांतिकारी शहीद हो गए। स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, राजगुरु, अशफाक उल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल, वीर अब्दुल हमीद जैसे अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपनी जान का बलिदान देकर हमें यह गणतंत्र दिवस मनाने का परम सौभाग्य दिया है। हमें उन क्रांतिकारियों के बलिदान को हमेशा अपने जेहन में याद रखना चाहिए और राष्ट्र हित की भावना को ध्यान में रखकर जीवन जीना चाहिए। नैतिक मूल्य धरोहर के रूप में दहेज कर रखने की हम सभी को जरूरत है। आज हम 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं और हमारी राष्ट्र प्रेम में शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम जात-पात उच्च नीच छोटा बड़ा अमीर गरीब के भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में अपना-अपना योगदान सुनिश्चित करें। यही उन अनगिनत देश पर मरने मिटने वाले राष्ट्रप्रेमी शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

भारत में 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू किया गया था जो विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। 26 जनवरी 1950 से लेकर अब तक हर साल 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस को एक राष्ट्रीय महापर्व के रूप में मनाता चला आ रहा है।

हमें आशा है की आप सभी लोग उच्च नीच जात पात के भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में अपना योगदान देंगे। आप सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं।


समाजसेवी:-
गिर्राज कुमार (राजू)
नगला भिखारी, ग्राम पंचायत बोर्रा कलां, विकास खण्ड अवागढ,
जनपद एटा उत्तर प्रदेश