एटा/जलेसर: जन कल्याण इंटर कॉलेज सिकरारी में विज्ञान एवं शिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन।

*एटा/जलेसर: जन कल्याण इंटर कॉलेज सिकरारी में विज्ञान एवं शिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन।*


*संवाददाता: रमेश जादौन सिटी अपडेट न्यूज़।*


आज दिनांक 22.01.2026 दिन शुक्रवार को जन कल्याण इंटर कॉलेज सिकरारी लालपुर जनपद एटा के विद्यालय प्रांगण में विज्ञान कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल शिल्प तथा चार्ट सहित प्रतिभाग़ किया । सीनियर वर्ग में विज्ञान मॉडल में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान क्रमशः रोहित व शिवम तथा नागेश कुमार कक्षा 12 ,ऋषभ कक्षा 11, सलोनी,निशा ने प्राप्त किए। कला व शिल्प में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार रागिनी ,आदित्य ,साक्षी वह महक ने प्राप्त किया ।जबकि चार्ट निर्माण में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय क्रमशः ज्योति ,वैष्णवी व मोनिका ने प्राप्त किया। प्रदर्शनी का उद्धघाटन उच्च प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक श्री प्रवीन चौहान तथा प्राथमिक विद्यालय हंसपुर की अध्यापिका श्रीमती अंजलि मिश्रा वह विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विवेक प्रताप सिंह द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं के मॉडलों को निर्णायक मंडल श्री विपिन सिंह (सहायक अध्यापक) श्रीमती अंजलि मिश्रा( सहायक अध्यापक) श्रीमती सरिता चौहान (सहायक अध्यापक) द्वारा अंकन करते हुए उनके प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान निर्धारित किए गए प्रदर्शनी को सहयोगिता एवं भव्यता प्रदान करने में श्री देवेंद्र देव उपा0, श्रीमती सरिता चौहान, श्री विचित्रपाल ,श्री इंद्रपाल ,श्री अरविंद कुमार पाल ,श्री दिनेश सिंह, श्री सुंदर सिंह श्री अमित कुमार ,श्री अतुल कुमार, श्री बालचंद श्री ललित मोहन पालीवाल ,श्री अनिल पाठक श्री राहुल कुमार वह प्रियंका आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।