रीट मेंस-2025 17 जनवरी से, जिले के 46 केंद्रों पर 57136 परीक्षार्थी पंजीकृत, 4 दिनों में 7 पारियों में होगा आयोजन

राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बेहद सजग, गंभीर और समयबद्ध रुख अपनाया हुआ है। इसी क्रम में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश की बहुप्रचलित अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक 4 दिन की सात पारियों में किया जाएगा। परीक्षा को लेकर गत दिवस अधिकारियों की आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस परीक्षा के लिए बोर्ड ने राज्य के 14 जिलों में केंद्र निर्धारित किए हैं। अलग-अलग विषयों के कुल 7759 पदों के लिए होने वाली इस भर्ती हेतु करीबन 9 लाख 54 हजार परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा में सामाजिक विज्ञान के लिए 296 पदों हेतु 2,33,604 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इससे एक पद के लिए 789 अभ्यर्थियों में मुकाबला रहेगा जबकि एल-1 के 5636 पदों के लिए 2,52,199 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। संस्कृत के 389 पदों के लिए केवल 28618 अभ्यर्थी ही पंजीकृत हुए हैं।

परीक्षा की नोडल अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर (सतर्कता) रीना छिम्पा ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से सभी परीक्षा केंद्रों के लिए गोपनीय प्रश्न पत्र पुलिस सुरक्षा में रखवाए गए हैं। साथ ही बोर्ड की तरफ से परीक्षा हेतु कड़ी सुरक्षा त्री-स्तरीय व्यवस्था की है। इसमें परीक्षार्थियों की जांच के लिए फ्रिस्किंग, सीसीटीवी, बायोमेट्रिक तथा एचएचएमडी जांच शामिल है।

इस परीक्षा के लिए 7 उड़न दस्ता दलों 42 उपसमन्वयकों और 91 पर्यवेक्षकों के साथ 3500 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जबकि इस पेपर के लिए 15 जनवरी से स्थापित जिला नियंत्रण कक्ष परीक्षा समाप्ति तक कार्य करेगा।

परीक्षा प्रकोष्ठ के जिला समन्वयक भूपेश शर्मा के अनुसार रीट मेंस के लिए 2.30 घंटे के पेपर में परीक्षा समय से 1 घंटे पूर्व तक ही प्रवेश मिलेगा।मौसम को देखते हुए परीक्षार्थियों को समय से पहले ही केंद्र पर उपस्थित रहना चाहिए। साथ ही ई-प्रवेश के अलावा अपडेट फोटो वाला मूल पहचान पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ ले जानी होगी। इस परीक्षा में जिस विषय का पेपर होगा। उस दिन उसी विषय के अध्यापक को नियुक्त नहीं किया जाएगा। पहली पारी 10 बजे जबकि दूसरी पारी 3 बजे शुरू होगी।