जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

श्रीगंगानगर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, विद्युत, जलदाय, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में सांसद इंदौरा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएचएआई, जिला अग्रणी बैंक, रसद, स्वास्थ्य, जलदाय, नगरपरिषद और नगर विकास न्यास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, अमृत और जनता जल योजना के कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्य पूर्ण करें ताकि आमजन उनसे लाभान्वित हो सके।

इस दौरान जिला प्रमुख दुलाराम इंदलिया, सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर, श्रीकरणपुर विधायक रूपिन्दर सिंह कुनर, रायसिंहनगर विधायक सोहन नायक ने भी विकास योजनाओं को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किये। शिक्षा, राजीविका, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, उद्योग एवं वाणिज्य, पशुपालन, श्रम, समाज कल्याण, महिला अधिकारिता, कृषि विभाग सहित जिला परिषद की विभिन्न योजनाओं पर भी चर्चा करते हुए विभागीय अधिकारियों को लम्बित कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

जिला कलक्टर डाॅ. मंजू ने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी नियमित रूप से इनकी माॅनिटरिंग भी करें। सांसद और विधायक कोटे से होने वाले कार्यों को अविलम्ब पूर्ण करें।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमृता दुहन, एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ गिरधर, गंगानगर पंचायत समिति प्रधान सुरेन्द्र पाल सिंह, रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान सुनीता गोदारा, डाॅ. मोहित टांटिया, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, जिला परिषद एसीईओ हरीराम चैहान, ऋषभ जैन, सुरजीत कुमार बिश्नोई, भीमसेन स्वामी, विजय कुमार शर्मा, नेमीचंद वर्मा, रविन्द्र कुमार यादव, कविता सिहाग, गिरजेशकांत शर्मा, वीरेन्द्र पाल सिंह, विजय कुमार, हरीश मित्तल सहित अन्य मौजूद रहे।