श्रीकरणपुर SDM नपा प्रशासक पर लगे गंभीर आरोप, जांच की उठी मांग

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां जिला परिषद की बैठक में विधायक रूपिंदर सिंह कुन्नर ने श्रीकरणपुर SDM नपा प्रशासक श्योराम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक का आरोप है कि नगरपालिका प्रशासक श्योराम ने नियमों को ताक पर रखकर 4.50 करोड़ के वर्क ऑर्डर जारी किए हैं।

क्या है मामला...?

विधायक रुपिन्द्र सिंह रूबी कुन्नर का कहना है कि प्रशासक श्योराम ने सरकार के नियमों के विरुद्ध बिना किसी प्रक्रिया का पालन किए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंच सकता है। विधायक कुन्नर ने सभी वर्क ऑर्डर की जांच करने और उन्हें निरस्त करने की मांग की है।

स्वास्थ्य केंद्र का मुद्दा भी उठा....

विधायक कुन्नर ने एक और मुद्दा उठाया है कि 34 LNP में स्वास्थ्य केंद्र 2 साल पहले बन चुका है, लेकिन अभी तक उसे शिफ्ट नहीं किया गया है। विधायक ने तुरंत शिफ्टिंग की कार्यवाही करने की मांग की है।

अब आगे क्या होगा...?

देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। क्या विधायक कुन्नर की मांगें पूरी होंगी या फिर यह मुद्दा और गरमाएगा?