18 से 26 जनवरी तक रेलवे क्रॉसिंग नं. 29 (खोड़ा रेलवे फाटक) बंद रहेगा

पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल के साणंद-छारोड़ी स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नं. 29 किमी 533/2-4 (खोड़ा रेलवे फाटक) मरम्मत एवं रखरखाव कार्य हेतु 18 जनवरी 2026 को प्रातः 08.00 बजे से 26 जनवरी 2026 को 20.00 बजे तक यातायात हेतु बंद रहेगा।सड़क उपयोगकर्ता इस अवधि के दौरान रेलवे क्रोसिंग नं 37 (सचाणा रेलवे फाटक) और रेलवे क्रॉसिंग नं.22A (ROB-जोगनी माता रेलवे फाटक) का उपयोग कर सकते है।