20 जनवरी से 15 अप्रैल तक साबरमती रेलवे स्टेशन पर नए प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था

साबरमती रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। साबरमती (धरमनगर साइड) नई स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण पूर्ण हो चुका है जबकि अन्य पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। यात्रियों की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से 20 जनवरी से 15 अप्रैल तक आगमन एवं प्रस्थान हेतु नए प्रवेश एवं निकास द्वार तथा पिक-अप एवं ड्रॉप की व्यवस्था लागू की जा रही है। विवरण इस प्रकार है।

1.प्रस्थान करने वाले यात्रियों हेतु प्रवेश एवं निकास व्यवस्था

प्रवेश द्वार (Entry Gate): यात्रियों के वाहनों का प्रवेश MMTS बिल्डिंग (बुलेट ट्रेन स्टेशन) के पास (ग्रीन लाइन) से किया जाएगा।

यात्री नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग में प्रवेश कर लिफ्ट, एस्कलेटर एवं सीढ़ियों के माध्यम से सेकंड फ्लोर से होते हुए सभी प्लेटफार्मों तक पहुंच सकेंगे।

यात्रियों को ड्रॉप करने वाले वाहन वर्तमान प्रवेश द्वार से बाहर निकल सकेंगे।

2.आगमन करने वाले यात्रियों हेतु निकास एवं पिक-अप व्यवस्था

निकास द्वार (Exit Gate): महेसाणा साइड फुट ओवर ब्रिज के पास (पर्पल लाइन) से निकास की व्यवस्था की गई है।

इसी स्थान पर यात्रियों के लिए पिक-अप जोन भी निर्धारित किया गया है।

3.पार्किंग सुविधा

यात्रियों की सुविधा के लिए निकास द्वार के निकट दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

4.प्लेटफार्म कनेक्टिविटी

सभी प्लेटफार्म (PF-1 से PF-7) दोनों फुट ओवर ब्रिज द्वारा आपस में जुड़े हुए हैं तथा कलोल साइड फुट ओवर ब्रिज के सभी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।

5. नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग में यात्री सुविधाएं

भूतल (Ground Floor): अनारक्षित टिकट बुकिंग (UTS)

प्रथम तल (First Floor): आरक्षित टिकट बुकिंग (PRS)

द्वितीय तल (Second Floor): प्रतीक्षालय