अहमदाबाद मण्डल पर मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की चतुर्थ बैठक का आयोजन

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल में 16 जनवरी को मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC) की चतुर्थ बैठक मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, अहमदाबाद में आयोजित की गई। बैठक के प्रारम्भ में मण्डल रेल प्रबंधक वेद प्रकाश ने सभी सदस्यों का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए उनके-अपने क्षेत्रों से संबंधित सुझाव आमंत्रित किए।

समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अन्नू त्यागी ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए अहमदाबाद मण्डल में चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं विकासात्मक परियोजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर सुधार करना तथा यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाना मण्डल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं और आगामी समय में मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर और अधिक आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।त्यागी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मण्डल की प्रमुख उपलब्धियों एवं विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद, साबरमती एवं भुज स्टेशनों का मेजर रीडेवलपमेंट कार्य प्रगति पर है, जिनमें साबरमती एवं भुज स्टेशनों का कार्य उन्नत चरण (advance stage) में है। इसके अतिरिक्त अन्य प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास ?अमृत स्टेशन योजना? के अंतर्गत किया जा रहा है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

उन्होंने यह भी बताया कि गेज परिवर्तन एवं अन्य आधारभूत संरचना से संबंधित कार्यों में तेजी लाई गई है। हाल ही में आंबलियासन?विजापुर तथा मोटी?विजापुर रेलखंड का गेज परिवर्तन कार्य पूर्ण हो चुका है और इस खंड का सीआरएस निरीक्षण भी सम्पन्न हो गया है। शीघ्र ही इस सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ किया जा सकेगा।

बैठक के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित रेल समस्याओं, ट्रेनों के ठहराव, ट्रेनों का विस्तार, ट्रेनों का स्टोपेज प्रदान करने, नई ट्रेन सेवा शुरू करने एवं अंडर ब्रिज और रोड ओवर ब्रिज बनाने तथा नई परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन तथा स्टेशनों पर बेहतर यात्री सुविधाएँ उपलब्ध कराने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। मण्डल रेल प्रबंधक ने प्रस्तुत विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक एवं उपयुक्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर समिति के सदस्य सर्वश्री राकेश कुमार जैन,हिंगोरभाई रबारी, जामाभाई देसाई, भगवानभाई एच.पटेल, भगवानदास के.पटेल, जितेन्द्र कुमार लेउवा, संजयभाई पटेल, दिलीपभाई पंड्या, किशोर ठाकुर, क्षितीश शाह, मुकेशकुमार ठाकर, अरविन्दभाई नायक, अनिकुमार पटेल, आर पी शर्मा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक मंजू मीणा, अपर मण्डल रेल प्रबंधक विकास गढ़वाल एवं मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे तथा बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया।