केसरीसिंहपुर में दिल दहला देने वाली घटना, 13 वर्षीय छात्रा पर फेंका तेजाब

श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर से है यहां एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां स्कूल जा रही 13 वर्षीय छात्रा पर अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब फेंक दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल छात्रा को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।