सीडीओ सान्या छाबड़ा ने बीएसए कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, हरदोई में लापरवाही उजागर, दो पटल सहायकों पर कार्रवाई के निर्देश

हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सान्या छाबड़ा ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालयी व्यवस्था, अभिलेखों के रखरखाव और कार्यप्रणाली में गंभीर लापरवाही सामने आई, जिस पर सीडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए दो पटल सहायकों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय बीएसए कार्यालय के विभिन्न कक्षों, पटल सहायकों की मेजों, एमडीएम सेल और एमआईएस सेल का अवलोकन किया गया। कई कक्षों में अभिलेख अस्त-व्यस्त अवस्था में पाए गए। फाइलें मेजों पर, अलमारियों के ऊपर और जमीन पर बिखरी हुई थी। अनेक पत्रावलियां लंबे समय से लंबित पाई गईं, जिन पर समय से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। कंप्यूटर और महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर धूल जमी होना भी कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शा रहा था।
सीडीओ सान्या छाबड़ा ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि अभिलेखों का रख-रखाव और समयबद्ध निस्तारण प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी। निरीक्षण में दो पटल सहायकों प्रवीन कुमार मिश्र, पवन कुमार कश्यप द्वारा अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित पत्रावलियां उपलब्ध न करा पाने और पूर्व में जारी आदेशों पर कार्रवाई न करने की स्थिति सामने आई। इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गई।
सीडीओ ने बीएसए को निर्देशित किया कि कार्यालय में कार्य विभाजन को तत्काल अद्यतन कराया जाए, सभी अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देशों के अनुपालन की फोटोयुक्त आख्या निर्धारित समय में प्रस्तुत करने के आदेश भी दिए।
निरीक्षण के बाद बीएसए कार्यालय में हड़कंप की स्थिति रही और कर्मचारियों को कार्यप्रणाली में सुधार के सख्त निर्देश दिए गए।