ग्राम न्याय सहायता अभियान के तहत सहावर क्षेत्र में लीगल एड क्लीनिकों की स्थापना

कासगंज। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर ग्राम न्याय सहायता अभियान के तहत तहसील सहावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लख्मीपुर सुंदर सिंह, ललूपुरा, कोडरा, फिरोजपुर सानी एवं बीनपुर कलां में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना कर शुभारंभ किया गया।

जनपद न्यायाधीश रामेश्वर की अनुमति से अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज विजय कुमार तृतीय एवं सचिव तहसील विधिक सेवा समिति/तहसीलदार सहावर संदीप चौधरी की मौजूदगी में ग्राम पंचायत फिरोजपुर सानी में उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैस एवं प्रधान सहायक जनपद न्यायालय कासगंज वीरपाल सिंह उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में ग्राम पंचायत अधिकारी वेदप्रकाश, प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र कश्यप, क्षेत्रीय लेखपाल विपिन कुमार, पंचायत सहायक कु. ज्योति सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने ग्रामीणों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया। लीगल एड क्लीनिक की स्थापना का उद्देश्य बताते हुए कहा गया कि इसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान बाल विवाह की रोकथाम, बेटी बचाओ?बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या, नशे के दुष्परिणाम व उससे बचाव तथा पाक्सो अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रधान सहायक वीरपाल सिंह द्वारा किया गया।