हरदोई में कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका

हरदोई। जनपद के कस्बा संडीला स्थित मंगल बाजार में मंगलवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। आग की इस घटना में दुकान में रखा लाखों रुपये का कपड़ा, फर्नीचर और अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगल बाजार निवासी मुरारी पुत्र बिहारी लाल चौरसिया की कपड़े की दुकान में रात के समय अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं, जिन्हें देखकर आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। बाजार क्षेत्र में दुकानों की सघनता के कारण लोगों को आग फैलने की आशंका सताने लगी।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बाल्टी और पानी के अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास की दुकानों को सुरक्षित बचा लिया।
हालांकि तब तक दुकान में रखा अधिकांश कपड़ा, लकड़ी का फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर नष्ट हो चुकी थी। पीड़ित दुकानदार मुरारी चौरसिया ने बताया कि आगजनी से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
आग लगने के कारणों को लेकर प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। समय पर दमकल की कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में बड़ा नुकसान होने से बच गया।