मथुरा में रिफाइनरी क्षेत्र के गांव आंवला सुल्तानपुर में एक खेत के दो दो किसान असली मालिक कौन मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस 

मथुरा न्यूज
मथुरा में थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव आंवला सुल्तानपुर में एक अजीब मामला देखने को मिला खेत एक मालिक दो दिनों पक्छ असली मालिक होने कर रहे दावा मौके पर पहुंची डायल 112
एक पक्छ से किसान रमेशचंद ने बताया कि उसने 2018 में जमीन खरीदी थी जिसका दाखिला खारिज भी है और उसने लॉन भी ले रखा है लेकिन दूसरे पक्छ ने दाखिला खारिज होने के बाद भी दबंगई से कब्जा कर रखा था मामला कोर्ट पहुंचा और कोर्ट के आदेश पर ही उन्होंने खाली पड़े हुए खेत में अब फसल की बुवाई कर दी है इसके विपरीत दूसरे पक्छ ने डायल 112 पुलिस बुलाई लेकिन कैमरे पर कुछभी जानकारी नहीं दी डायल 112 ने दोनों पक्षों को नजदीकी रिफाइनरी थाना पहुंचने की हिदायत दी