ब्रज तीर्थ विकास के अधिकारीयों ने पुराने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का किया निरीक्षण क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर आशा की किरण जागृति

जिला मथुरा में दर्जनों गांवों के लोग पिछले कई हफ्तों से प्राचीन बृज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग के लिए संघर्ष कर रहे थे जिस में आज बृज तीर्थ विकास के अधिकारीयों ने प्राचीन ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया गांव गढ़ाया लत्तीपुर बांगर में ऋषि गर्गाचार्य जी के आश्रम पर पहुंचे और दर्शन किए साथ में पहुंचे क्षेत्रीय नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूप चौधरी ने बताया कि बृज चौरासी कोस परिक्रमा पहले खडेरा घाट से गढ़ाया लत्तीपुर शाहपुर झंडीपुर बलरई बारारी होकर जाती थी जो गांव ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा से छूट रहे थे उन्हें परिक्रमा में सम्मिलित करने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने आवाज उठाई जिस में आज ब्रज तीर्थ विकास के अधिकारीयों और प्रदेश सरकार ने आश्वासन दिया कि मांग पुरी की जाएगी दीनदयाल धाम उपाध्याय से बीजेपी के मंडल अध्यक्ष पारस ठाकुर ने बताया कि बृज तीर्थ विकास के उपाध्यक्ष जी के सहयोगी मुकेश शर्मा जी आए और उन्होंने प्राचीन ब्रज चौरासी परिक्रमा मार्ग से छूट रहे गांवों को जोड़ने की बात कही जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी की लहर है क्षेत्रीय लोगों की जो मांग थी उस मांग को लेकर पूर्ण रूप से विश्वास दिलाकर गए हैं