वर्षों से चल रही कस्बा फरह में अधिकारियों की मिली भगत से सरकारी चावल की कालाबाजारी

जिला मथुरा नगर पंचायत फरह कस्बा के अंदर पथवारी मंदिर के पास वर्षों से चली आ रही है सरकारी चावल की कालाबाजारी कस्बा फरह में विक्की सेठ एक ऐसा सेठ है जिसकी पहुंच उच्च अधिकारियों तक है अधिकारियों से मेल जोल होने के कारण विक्की सेट चला रहा चावल की कालाबाजारी की दुकान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से जो भी सरकारी चावल आता है वह भी विक्की सेठ के यहा आता है विक्की सेठ के खिलाफ वर्षों से आज तक किसी ने भी आवाज उठाने की हिम्मत तक नहीं की है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस और कुछ अधिकारियों की देखरेख में यह धंधा फल फूल रहा है इस बड़े गेम में कभी खाकी तो कभी कलमकार सलाखों के पीछे भी जा चुक हैं ग्रामीण इलाकों से कुछ लोग गांव- गांव फेरी लगाकर लोगों से सरकारी चावल चंद भाव में खरीद कर विक्की सेठ जैसे लोगों बेचते हैं और इसी तरह मथुरा में फरह बल्देव आदि क्षेत्रों में चावल की काला बाजारी हो रही है लेकिन चावल माफियाओं पर कोई अंकुश कसने बाला नहीं