एटा: इसौली में बीएलओ ने की मनमानी, ग्रामीणों ने लापरवाही के साथ लगाए ग़ंभीर आरोप

*एटा: इसौली में बीएलओ ने की मनमानी, बालिगों के वोट न बढ़ाने पर ग्रामीणों में आक्रोश।*


*संवाददाता: रमेश जादौन सिटी अपडेट न्यूज़।*


जलेसर/एटा:

जनपद एटा की तहसील जलेसर अन्तर्गत ग्राम पंचायत इसौली में बूथ लेबिल अधिकारी (बीएलओ) की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है जहाँ ग्राम पंचायत इसौली की पंचायत स्तर पर मतदाता सूची का कार्य करने के लिए ब्रजेश कुमार नामक शिक्षक को बूथ लेबिल अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया था। ब्रजेश कुमार कंपोजिट विद्यालय इसौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। बूथ लेबिल अधिकारी का कार्य घर घर जाकर मतदाता सूची को चेक करने का होता है जिसमें अठारह साल से ऊपर वाले युवक युवतियों के नाम नए मतदाता के रूप में बढ़ाने और मृतक मतदाताओ के नाम मतदाता सूची से काटने की जिम्मेदारी होती है। जबकि बीएलओ ब्रजेश कुमार ने मतदाता सूची के कार्य को मजाक समझ लिया और घर बैठकर मतदाता सूची में नए नाम बढ़ाने और नाम काटने की सारी ऑपचरिकताऐं पूरी करते हुए ग्राम पंचायत इसौली की मतदाता सूची ऊपर भेज दी जो प्रकाशित भी हो चुकी है।

ग्राम पंचायत इसौली के गाँव बाकलपुर में ऐसे लोगों ने बीएलओ के प्रति नाराजगी जाहिर की है जिनके बालिग बच्चों के नए वोट नहीं बनाए गए हैं। मतदाता सूची से अनेकों नाम गायब हैं। ग्रामीणों को बीएलओ पर राजनीतिक षड्यंत् करने के भी ग़ंभीर आरोप लगाए हैं। बीएलओ ब्रजेश कुमार द्वारा की गई घोर लापरवाही के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

बाकलपुर के अजेंद्र प्रताप सिंह ने बीएलओ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे दो बालिग बच्चों के वोट नहीं बनाए गए हैं और रामपाल सिंह ने भी बताया कि बीएलओ ब्रजेश कुमार हमारे घर नहीं आया है। ग्राम पंचायत इसौली के सैकडों लोगों ने बीएलओ पर मतदाता सूची में छेड़छाड़ और लापरवाही के ग़ंभीर आरोप लगाए हैं।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।