एटा: रेलवे की लापरवाही से हजारों स्कूली बच्चों का भविष्य खतरे में, फ्लाई ओवर निर्माण से सड़क मार्ग अवरुद्ध।

*एटा: रेलवे की लापरवाही से हजारों स्कूली बच्चों का भविष्य खतरे में! फ्लाई ओवर निर्माण से सड़क अवरुद्ध।*

*एटा-बरहन रेलवे लाइन पर गेट नंबर 22 पर फ्लाईओवर निर्माण के नाम पर सड़क अवरुद्ध, परीक्षा के दौरान कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं ? अब हाईकोर्ट में केस दायर करने की चेतावनी!*


जलेसर/एटा:

एटा जिले में रेलवे की बेपरवाही और निर्माण एजेंसी की मनमानी ने आम जनता, खासकर स्कूली बच्चों के भविष्य को दांव पर लगा दिया है। एटा-बरहन रेलवे लाइन के गेट नंबर 22 पर फ्लाईओवर निर्माणाधीन होने के कारण दोनों पहियों वाले वाहनों के लिए रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है। स्कूलों की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2026 में चल रही हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को निकटतम वैकल्पिक मार्ग तक नहीं दिया जा रहा। *स्थानीय निवासी और पत्रकार तुर्रम सिंह राजपूत* ने सोशल मीडिया पर इस गंभीर समस्या को उठाते हुए लिखा है कि निर्माण के दौरान बच्चों की परीक्षा के समय भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई। पहले से मौजूद वैकल्पिक रास्ता (गांव कोसम मार्ग) भी ग्रामीणों द्वारा बंद कर दिया गया है। नतीजतन, हजारों परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं ? यह सीधे-सीधे बच्चों के करियर के साथ खिलवाड़ है!रेलवे सेवा अकाउंट (@RailwaySeva
) ने शिकायत पर केवल यही जवाब दिया कि "संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है" ? लेकिन जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। *अब तुर्रम सिंह राजपूत ने सख्त ऐलान कर दिया है:* "अगर तुरंत कोई समाधान नहीं निकाला गया तो जनहित याचिका दायर कर रेलवे विभाग, निर्माण कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ हाईकोर्ट में केस किया जाएगा। मार्च 2026 तक निर्माण कार्य पूरी तरह रोकने की मांग की जाएगी। सभी हर्जाना खर्च की जिम्मेदारी रेलवे, कंपनी और ठेकेदार की होगी ? सभी को पार्टी बनाया जाएगा!"
यह मामला न सिर्फ एटा बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए शर्मिंदगी का विषय है। जहां एक तरफ सरकार शिक्षा और बच्चों के भविष्य की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे की लापरवाही से लाखों बच्चों की परीक्षाएं और सपने दांव पर लग गए हैं।क्या रेलवे अब भी सोई हुई है?
क्या बच्चों का भविष्य निर्माण की बलि चढ़ जाएगा?
तुरंत वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था करो ? वरना कोर्ट ही फैसला करेगा।
#एटा_रेलवे_स्कैंडल #गेट22_फ्लाईओवर #बच्चों_का_भविष्य_बचाओ #RailwayLapse #HighCourtWarning


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।